सुदीप पाण्डेय लेकर आ रहे है ‘हम हई धरती के बेटा’

HumHaiDhartiKeBeta
भोजपुरी फिल्मो के हीरो सुदीप पाण्डेय बहुत जल्द फिल्म ”हम हई धरती के बेटा” लेकर आ रहे है जिसमे वे मुख्य किरदार निभाते नजर आएँगे .यह फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है जो दर्शको को एक अच्छा मैसेज देने के लिए बनाई गयी है .इस फिल्म का निर्देशन के.सुजीत द्वारा किया गया है वही इस फिल्म की निर्मात्री सुनीता कुमारी है जिन्होंने एक अच्छे मुद्दे पर फिल्म बनी है जो हर नौजवान को देखना चाहिए क्योंकि इस फिल्म में नोजवानो के लिए कई नयी सिख और कई ऐसी बाते है जिसकी जरुरत और ज्ञान आज कल के सभी नोजवानो को बखूबी होनी चाहिए.यह फिल्म बहुत जल्द प्रदर्शित होगी .

इस फिल्म में दर्शको को रोमांस, एक्शन, ड्रामा सब देखने मिलेगा .इस फिल्म में कुल ७ गाने है जो बेहद कर्णप्रिय है जिसमे संगीत लवली शर्मा का दिया हुआ है वही गीतकार वेद प्रकाश पाठक है .वही इस फिल्म में कलाकारों की बात करे तो इस फिल्म में सुदीप पाण्डेय के साथ साथ श्यामली श्रीवास्तव, दीपक भाटिया,सोनिया मिश्रा,पंकज सिंह,नील सिंह, सीमा सिंह जैसे कई कलाकारों ने अपने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया हैं जिसे देखकर दर्शक जरूर इस फिल्म को पसंद करेंगे .

निर्मात्री सुनीता कुमारी, निर्देशक के.सुजीत,लेखक/गीतकार वेद प्रकाश पाठक,संगीत लवली शर्मा, छायांकन अरविन्द सिंह, फाइट सिंह इज़ किंग, कोरिओग्राफर रितुराज.

मुख्य कलाकार सुदीप पाण्डेय, श्यामली श्रीवास्तव, दीपक भाटिया,सोनिया मिश्रा,पंकज सिंह,नील सिंह, सीमा सिंह,कोमल मिश्रा, विनोद शुक्ला,इत्यादि.


(संजय भूषण पटियाला)

0 Comments