सेंसर बोर्ड के “ए” प्रमाण पत्र के साथ “बाज गईल डंका”

BaajGayeelDanka
दुर्गा फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘बाज गईल डंका’ को सेंसर बोर्ड ने ‘ए’ प्रमाण पत्र के साथ पारित कर दिया है. अभय सिन्हा एवं सुनीला मिश्रा द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता संजय कुमार मिश्रा तथा लेखक-निर्देशक रवि भूषण हैं. मार्च के अंतिम सप्ताह तक यह फिल्म बिहार में प्रदर्शित की जायेगी.

इस फिल्म के संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार प्यारेलाल यादव ‘कवि’, प्रदीप पाण्डे, आर. आर. पंकज एवं रवि भूषण, कोरियोग्राफर संजय कोेर्बे एवं राम देवन, एक्शन रियाज सुल्तान तथा कैमरामैन आर.आर. प्रिंस हैं.

इस फिल्म की कहानी बिहार और नेपाल के सीमांत क्षेत्रों में व्याप्त अपहरण और अवैध हथियारों की तस्करी को आधार बनाकर बनायी गयी है. इस फिल्म में पवन सिंह पुलिस इन्स्पेक्टर की भूमिका में हैं और विराज भट्ट ने एस.पी. का किरदार निभाया है जो बाद में परिस्थितिवश कम्पलसरी रिटायरमेंट लेते हैं और पवन सिंह के साथ मिलकर समाज में फैले अत्याचार और अनैतिक कृत्यों का खात्मा करते हैं.

पवन सिंह और विराज भट्ट के अलावा इस फिल्म में काजल राघवानी, नवोदित सर्वजीत सिंह, सोम भूषण, आनन्द मोहन, माया यादव, अजय कुमार ‘मिंटू’, राहुल कुमार, संजय वर्मा, मास्टर गुल्लू, मास्टर प्रदुम्न व अवधेश मिश्रा की मुख्य भूमिका है.


(समरजीत)

0 Comments