हथियार में जोड़ा गया एक और गाना

Hathiyar-poster
भोजपुरी सिनेमा की चर्चित फिल्म ‘हथियार’ में अब आपको एक और नया गाना भी देखने को मिलेगा. फिल्म के प्रदर्शन से पहले ही इस फिल्म में एक और गाना जोड़ना फिल्म के प्रति लोगो की उत्सुकता और बढ़ायेगी यह तय है.

यह गाना फिल्म के नायक विराज भट्ट और विशाल सिंह के उपर फिल्माया गया है. फिल्म के निर्देशक जगदीश शर्मा साफ कहते हैं मुझे लग रहा था कि इस फिल्म में एक गाना और होना चाहिये. मैने और फिल्म के निर्माता रामधारी सिंह ने तुरंत तय किया कि हां हम ऐसा कर सकते हैं और तुंरत मैने यह आयडिया विराज भट्ट को बताया. विराज भट्ट ने ना सिर्फ आयडिया पसंद किया बल्की फिल्म के दुसरे नायक विशाल सिंह को बताया .

यह गाना कहानी से जुड़ा हुआ है और पुरी तरह कहानी को आगे बढ़ाता है.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments