१४ नवंबर से बिहार में “जो जीता वही सिकंदर” का प्रदर्शन

jo-jeeta-wahi-sikander-poster
आदि शक्ति इंटरटेनमेंट प्रस्तुत और ए.एस. पिक्चर इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ का शानदार प्रदर्शन बिहार में १४ नवंबर से होने जा रहा है. इस फिल्म का निर्माण निर्माता अनुज कुमार ने किया है और निर्देशित किया है निर्देशक अजय झा ने. सह निर्माता हैं महेश उपाध्याय. कहानी अरविन्द तिवारी ने लिखी है जबकि संगीत दिया है घुंघरू ने. गीत प्यार लाल यादव कवि, जाहिद अख्तर , अरविन्द तिवारी, आजाद सिंह ने रचा है. नृत्य निर्देशक हैं कानू मुखर्जी, एंथोनी, और राम देवन. मारधाड़ निर्देशक हीरा लाल यादव, कैमरामैन नीतू इकबाल सिंह, कला निर्देशक भाष्कर तिवारी और संपादक हैं दीपक जॉल.

‘जो जीता वही सिकंदर’ ले नायक हैं खेसारी लाल यादव और नायिका प्रियंका पंडित और पूनम दूबे. साथ में हैं कृष्णा कुमार, प्रिया शर्मा, जय प्रकाश्, अभय राय , आनंद मोहन, अनुप अरोरा, अंजू सोलंकी, प्रेम दूबे, हीरा लाल यादव, युगांत, और उमेश सिंह. मेहमान कलाकार हैं अक्षरा सिंह. इस फिल्म में डांसिंग क्वीन सीमा सिंह के साथ ही ग्लोरी का भी आयटम नंबर है.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments