13 जनवरी से मुम्बई में ‘मल्ल युद्ध’

– शशिकान्त सिंह

बिहार में सफलता का डंका बजा चुकी भोजपुरी फिल्म ‘मल्ल युद्ध’ अब 13 जनवरी, 2012 से मुंबई में हंगामा बरपाने वाली है. जबरदस्त एक्शन और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म ‘मल्ल युद्ध’ को मुंबई के 40 सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित किया जा रहा है. इस फिल्म को मुंबई में प्रदर्शित कर रहे हैं वितरण कंपनी ग्रीन चिली इंटरटेनमेंट. ‘मल्ल युद्ध’ का निर्माण निर्माता सुनील चौहन ने किया है जबकि निर्देशक हैं चांद मेहता. जे.एम.वी. प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ‘मल्ल युद्ध’ भोजपुरी परंपरा और दबंगई पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म को लेकर खुद रवि किशन, शुभम तिवारी और रानी चटर्जी सहित फिल्म के निर्माता सुनील चौहान तथा निर्देशक चांद मेहता साफ कहते हैं आज तक भोजपुरी में ऐसी फिल्म नहीं बनी है.

जबरदस्त एक्शन और एक नयी कहानी पर बनी ‘मल्ल युद्ध’ की कहानी राजेश चौहान ने लिखी है जबकि गीत एस. कुमार, सोनी यादव तथा जॉनी ने लिखे हैं. संगीत राज सेन और पंडित ज्वाला प्रसाद का है. फिल्म को कैमरे में क़ैद दिया है अशोक चक्रवर्ती ने. फिल्म में रियाज़ सुल्तान का एक्शन धमाका करता है. फिल्म ‘मल्ल युद्ध’ की एसोसिएट प्रोड्यूसर पूनम चौहान कहती है. इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की गयी है. ‘मल्ल युद्ध’ के लिए एक तरफ जहां निर्मता सुनील चौहान ने दिल खोलकर पैसे खर्च किये हैं वहीं निर्देशक चांद मेहता ने फिल्म को लेकर काफी समझदारी दिखाई है. इस फिल्म ‘मल्ल युद्ध’ को लेकर भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन कहते हैं-‘मल्ल युद्ध’ में मेरी भूमिका मेरे दिल के क़रीब है. फिल्म की नायिका रानी चटर्जी कहती हैं ‘मल्ल युद्ध’ में लोगों को आईना दिखायेगी. इस फिल्म में सितारों को काफी मेहनत से नचाया कोरियोग्राफर दिलीप मिस्त्री और राम देवन ने. फिल्म के मुख्य कलाकारों में रवि किशन, रानी चटर्जी, शुभम तिवारी, कोमल ढिल्लों, कुनाल सिंह, सुनीता शर्मा, गिरीश शर्मा, सोनी यादव, बृजेश त्रिपाठी, कौशल कुमार शर्मा, रमेश गोयल, संध्या, अभय यादव, जय प्रकाश, सुमन, शंकर सिंह और किरण. इस फिल्म में भोजपुरी की नंबर वन आयटम डांसर सीमा सिंह के साथ ही प्रोमिला और निशा सिंह का डांस भी लोगों को लुभायेगा. फिलहाल इतना तो तय है कि जिस तरह बिहार में इस फिल्म ने सफलता का डंका बजाया है मुंबई में भी ‘मल्ल युद्ध’ अपना जलवा जलवा बरक़रार रखेगी.

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *