अनारा गुप्ता ने मुजफ्फरपुर में शॉपिंग मॉल की लॉन्चिंग की

AnaraGupta-MFP
भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस अभिनेत्री व पूर्व मिस जम्मू अनारा गुप्ता ने बिहार के मुजफ्फरपुर में पिछले दिनों एक शॉपिंग मॉल का उदघाटन किया.

भोजपुरी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बना चुकी अनारा गुप्ता फिल्मों में अदाकारी के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी सक्रीय हैं. कोई भी सराहनीय कार्य कर रहे लोगों का हौसला आफजाई करने में सबसे अग्रणी भूमिका निभाती हैं.

आजकल कई हिंदी और भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त होने के बावजूद भी अनारा गुप्ता सामाजिक कार्यो के लिए समय निकाल ही लेती हैं. यह इनके सरल और कर्मठशील व्यक्तित्व को प्रस्तुत करता है.

गौरतलब है कि अनारा गुप्ता ने हंस फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित मल्टी मल्टी स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘हमसे बढ़कर कौन’ की शूटिंग समाप्त कर ली हैं. इस फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन कार्य तेज गति से किया रहा है. निर्माता धीरज सिंह द्वारा निर्मित के प्रस्तुतकर्ता मुन्ना लाल शाह हैं. कार्यकारी निर्माता राज कुमार शुक्ला हैं. फिल्म के निर्देशन की बागडोर संभाला है निर्देशक इकबाल बक्श ने.


(रामचंद्र यादव)

0 Comments