अमिताभ और सीमा सिंह दोनों हैं इलाहाबाद के

– शशिकान्त सिंह, रंजन सिन्हा

हिन्दी फिल्मों के शहंशाह अमिताभ बच्चन और डांसिंग क्वीन सीमा सिंह में क्या समानता है शायद कुछ नहीं, मगर कुछ समानता है. अमिताभ बच्चन और सीमा सिंह दोनों उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के हैं और दोनों ने कड़ी मेहनत के बाद सिनेमा जगत में नंबर वन की पोजीशन बनायी. जी हां! सीमा सिंह आज भोजपुरी फिल्मों की डांसिंग क्वीन हैं. दर्शक उन फिल्मों को ज़रूर भारी तादाद में देखने आते हैं जिसमें सीमा सिंह का डांस तड़का हो.

पिछले साल जितनी भी भोजपुरी की फिल्में प्रदर्शित हुई 80 प्रतिशत फिल्मों में सीमा सिंह का आयटम नंबर था. छोटे पर्दे के रियलटी शा ‘नाच नचईया धूम मचईया’ की विजता भी सीमा सिंह हैं. बीते साल उन्होंने डांसिंग क्वीन का खिताब भी जीता. सीमा सिंह पिछले दिनों इलाहाबाद गयीं तो उनका वहां ज़ोरदार स्वागत किया गया. सीमा सिंह कहती हैं ‘नाच नचईया धूम मचईया’ की विजेता बनने तथा अपने सफल कैरियर के बाद मैंने अपने गांव में एक पूजा रखा था मैं उसमें शामिल होने गयी तो इतनी भीषण ठण्ड में भी लोगों का भारी हुजूम आ गया. सीमा सिंह के साथ लोगों ने तस्वीर निकलवाई और ऑटोग्राफ भी लिये. लोगों ने सीमा को एक बेटी और बहन जैसा सम्मान दिया.

0 Comments

Submit a Comment

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।