इलाहाबाद की सोनिया मिश्रा

SoniyaMishra
भोजपुरी फिल्मों में अपनी अलग पहचान रखती हैं सोनिया मिश्रा . सोनिया मिश्रा इलाहाबाद की हैं और मुंबई में पहुंचने के बाद संघर्ष के पहले उन्होने नुक्कड़ नाटक किया वह भी एक दो नहीं बल्कि पूरे २० नाटक. स्टेज शो भी किया और भोजपुरी में तो आज सोनिया की पहचान ही बन गयी है एक साफ सुथरी भाभी की.

सोनिया मिश्रा ने अब तक देश परदेश, दरिया दिल, दीवानगी हद से, दिल ले गईल ओढनिया वाली, राजा के रानी से प्यार हो गईल और हमके दारू नाही मेहरारू चाही तथा जान तेरे नाम सहित कई फिल्मों में अपनी अलग पहचान छोड़ी है. सोनिया मिश्रा साफ कहती हैं मैं भोजपुरी सिनेमा जगत को दिल से चाहती हूं. आपन भाषा बा काहे छोड़ी. खैर सोनिया को पूरी उम्मीद है भोजपुरी से उनकी पहचान एक दिन उन्हे एक नये मुकाम तक ले जायेगी. सो वेलडन सोनिया किपीटप.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments