गुजराती फिल्मों में मोनालिसा

Monalisa-Gujarati-film
भोजपुरी फिल्मों की हॉट अदाकारा मोनालिसा गुजराती फिल्मों में अपने जलवे बिखेरते नजर आयेंगी. मोनालिसा गुजराती फिल्म ‘जागरे मलंग जाग’ से गुजराती पर्दे पर पदार्पण कर रही है. इस फिल्म में मोनालिसा के नायक गुजराती फिल्मों के सुपरस्टार विक्रम ठाकुर हैं. फिल्म का निर्देशन हरसुख पटेल कर रहे हैं. मोनालिसा इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग कर रही है. हिन्दी, भोजपुरी, बंगाली व कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में अभिनय कर चुकी मोनालिसा इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है. मोना इस फिल्म में गाँव की लड़की होती है. भोजपुरी पर्दे पर सफलता का डंका बजाने वाली मोना कि अगली भोजपुरी फिल्म ‘सरकार राज’ पवन सिंह के साथ है.


(प्रशांत निशांत)

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *