‘निरहुआ हिन्दुस्तानी’ के सौ दिन पूरे

Nrahua-Hindustani-100daysसुपरस्टार दिनेशलाल यादव की 50वीं फिल्म निरहुआ हिन्दुस्तानी ने यू०पी० में सौ दिन पूरे कर लिये हैं. ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी’ ने वाराणसी के आनंद मंदिर में सौ दिन सफलतापूर्वक पूरे कर लिये व अभी भी प्रदर्शन जारी है. मुम्बई के ग्राँट रोड के सुपर, शालीमार व रॉयल में भी फिल्म ने संयुक्त 100 दिन पूरे किये हैं.

निरहुआ इंटरटेनमेंट प्रा०लि० व राहुल खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनी निर्माता प्रवेशलाल यादव व राहुल खान की इस फिल्म को देखने 15वें सप्ताह में भी दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. फिल्म का निर्देशन सतीश जैन ने किया है. फिल्म में निरहुआ व आम्रपाली की प्रमुख भूमिका है. बकौल निरहुआ इस फिल्म की सफलता के लिए मैं फिल्म की पूरी टीम व दर्शकों का आभार प्रकट करता हूँ. गौरतलब है कि ‘‘निरहुआ हिन्दुस्तानी’’ पिछले पाँच साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म है. फिल्म ने देश के हर टेरेटरी में 50 दिन पूरे किये हैं.


(प्रशांत-निशान्त)

0 Comments