पवन सिंह और दिनेश यादव पहली बार साथ साथ

Band-Ya-Doli-PawanSingh
भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार पवन सिंह और युवा निर्देशक दिनेश यादव पहली बार एक साथ हुये हैं फिल्म “पवन राजा डोली लेके आजा” में. इस भोजपुरी फिल्म का निर्माण कारपोरेट कंपनी क्रिस एक्जींप प्राईवेट लिमिटेड की ओर से किया जा रहा है. फिल्म “पवन राजा डोली लेके आजा” का संगीत दे रहे हैं मधुकर आनंद जबकि फिल्म के लेखक हैं मनोज टाईगर. गीतकार हैं प्यारे लाल यादव. फिल्म के नृत्य निर्देशक हैं कानू मुखर्जी और संपादक हैं गुरजीत सिंह, कला अवधेश राय का है.

इस फिल्म में भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह के साथ साथ खयाती, संजय पांडे, सीमा सिंह, मनोज टाईगर, अनुप अरोड़ा, दिलीप सिंहा, सोनिया मिश्रा, रुप सिंह, करण पांडे, दिनेश यादव, ललन सिंह की मुख्य भुमिका है जबकि इस फिल्म में संभावना सेठ का आयटम नंबर एक और प्लस प्वाईंट होगा.

दिनेश यादव ने इसके पहले धड़के तोहरे नावे करेजवा, प्रेम दिवानी, कसम वर्दी की तथा दीवानगी हद से जैसी कामयाब फिल्म दी है. भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह के साथ पहली बार काम कर रहे दिनेश यादव कहते हैं पवन सिंह जी से जब मैं पहली बार मिला था तभी मैने तय कर लिया था कि मैं उनके साथ आगे प्रोजेक्ट करुंगा. पवन सिंह जी काफी अच्छे इंसान और उम्दा कलाकार हैं. उधर पवन सिंह कहते हैं दिनेश यादव की फिल्में मैने देखी थी मुझे उनका निर्देशन लाजवाब लगता है.


(शशिकांत सिंह )


(पता नहीं फिल्म का सही नाम क्या है? पर एक ही फोटो दोनो पोस्ट में आई है. संजय भूषण ने इस फोटो के साथ ‘राजा बैंड बाजा लेकर आजा’ नाम दिया है जबकि शशिकांत सिंह ने ‘पवन राजा डोली लेके आजा’ का. यही बतलाता है कि हमारे फिल्म प्रचारक कितना मेहनत करते हैं सच्चाई बताने के लिए. दोनों में से कोई एक तो जरूर गलत है! भोजपुरी फिल्मों के बुरे दिन के लिए इस तरह की प्रचार सामग्री भी जिम्मेदार मानी जा सकती है.
– संपादक)

0 Comments