पूनम दुबे बनी किसी की जानम

PoonamDubay-VirajBhatt
भोजपुरी की हॉट अभिनेत्री पूनम दुबे को भले ही फेसबुक पर कई लोग अपनी ड्रीमगर्ल बनाना चाहते हैं मगर कईयों का दिल टूटने वाला है यह जानकर कि पूनम दुबे किसी की ‘जानम’ बन चुकी हैं. पूनम दुबे ने हाल में ही यह फिल्म ‘जानम’ साईन की है जिसके नायक खेसारी लाल यादव तथा विराज भट्ट की नायिकाएं हैं रानी चटर्जी और पुनम दुबे.

‘जानम’ की शूटिंग १३ अप्रैल से की जायेगी.

वैसे आपको बतादें कि भोजपुरी सिनेमाजगत में छा गयी पुनम दुबे की फिल्मों को लोग देखना पसंद कर रहे हैं और उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में पुछ रहे हैं. पूनम ने हाल मेंं ही फिल्म इंतकाम की शूटिंग खत्म की है. रवि सिन्हा निर्देशित इस फिल्म में भी पूनम विराज भट्ट की नायिका हैं. रवि सिन्हा और विराज भट्ट के साथ पहली बार काम कर रही पूनम खासी उत्साहित हैं.

पूनम दुबे की फिल्म जो जीता वही सिंकदर बिहार और मुंबई में हंगामा मचा चुकी है तो फिल्म प्यार किया तो डरना क्या दर्शकों की पसंद पर खरी उतर चुकी है. पूनम दूबे ने हाल में ही फिल्म दिवाना टू और काट के रख देब की शूटिंग की है.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments