मुंबई में १० अक्टूबर से दीवानगी हद से

DeewangiHudSe-poster
बिहार में कामयाबी का झंडा गाड़ने के बाद मुंबई में भी डंका बजाने आ रही है निर्देशक दिनेश यादव की नयी फिल्म दीवानगी हद से. इस फिल्म का निर्माण निर्माता कांतिलाल पी मारु ने किया है. कसम वर्दी की जैसी कामयाब भोजपुरी फिल्म बना कर चर्चा में आये निर्माता कांतीलाल पी. मारू की नयी फिल्म दीवानगी हद से आज भी बिहार में कामयाबी का झंड़ा गाड़ रही है.

क्लासिक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘दीवानगी हद से’ के मुख्य कलाकार हैं राकेश मिश्रा, अरविन्द अकेला कल्लू, प्रियंका पांडे, मदन मोहन, अंजली श्रीवास्तव, संजय पांडे, मनोज टाईगर ,दिनेश यादव, बृजेश त्रिपाठी, अनुप अरोड़ा, अयाज खान वगैरह.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments