रिंकू घोष फिर निरहुआ के साथ

भोजपुरी फिल्मों की रेखा और माधुरी दीक्षित मानी जानेवाली नायिका रिंकू घोष अब भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के अपोजिट एक बार फिर नायिका बनकर नजर आयेंगी. जी हां! रिंकू घोष और निरहुआ की जोड़ी पर्दे पर नजर आयेगी फिल्म ‘रखवाला’ में, जिसका निर्देशन कर रहे हैं असलम शेख. रिंकू घोष के साथ ‘बिदाई’ जैसी सुपर हिट फिल्म देने वाले असलम शेख की इस फिल्म का नाम है ‘रखवाला’. इस फिल्म में भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव तथा रिंकू घोष की जोड़ी रंग जमाते नजर आयेगी. वैसे आपको बता दूं कि दिनेश लाल यादव और रिंकू घोष की जोड़ी ने इसके पूर्व ‘मृत्युंजय’, ‘सात सहेलियां’ तथा ‘आखिरी रास्ता’ जैसी सुपर डपुर हिट फिल्में दी हैं. रिंकू घोष की एक फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ इन दिनों उत्तर प्रदेश में सफलता का डंका बजा रही है जिसमें उनके नायक हैं भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन. ‘केहू हमसे जीत ना पाई का निर्माण किया है डॉ. विजाहत करीम ने जबकि निर्देशक हैं एम.आई. राज. इसके अलावा रिंकू घोष की इन दिनों बिहार में प्रदर्शित फिल्म ‘सईंया ड्राईवर बीबी खलासी’ को लेकर भी खूब चर्चा है. इस फिल्म में रिंकू घोष की भूमिका हर किसी का दिल जीत रही है. ‘रखवाला’ फिल्म का निर्माण असलम शेख प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है. फिल्म के निर्माता इश्तियाक शेख ‘बंटी’ हैं. फिल्म में दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’, रिंकू घोष, मनोज टाईगर, अवधेश मिश्रा, बृजेश त्रिपाठी, आलोक यादव की प्रमुख भूमिकाएं हैं. इस अवसर पर गायिका इन्दू सोनाली ने संगीतकार मिश्रा के निर्देशन में फिल्म का एक गीत रिकार्ड किया. फिल्म के गीतकार विनय बिहार व प्यारेलाल यादव, सह-निर्माता विक्की कक्कड़ व बिलकीस शेख, कार्यकारी निर्माता अशोक कक्कड़, संवाद सुरेन्द्र मिश्रा व छायाकार अकरम खान हैं.


(स्रोत – शशिकान्त सिंह, रंजन सिन्हा)

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *