“लहू पुकारेला” की बंपर ओपनिंग बिहार में

lahu-pukarela-stars शौर्य एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘लहू पुकारेला ‘ को बिहार में बंपर ओपनिंग मिली है .बिहार में ५२ सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई इस फिल्म में अभिनेता खेसारी लाल और मनोज दिवेदी ने अपना जलवा दिखाया है.दर्शको ने खेसारी और मनोज की जोड़ी को बेहद पसंद किया है .’लहू पुकारेला ‘ इस फिल्म में खेसारी और मनोज ने अपने बेहतरीन अभिनय के प्रदर्शन से लोगो का दिल जीत लिया है और यही कारण है की दर्शको ने इस फिल्म को देखने के बाद बहुत तारीफ की.इस फिल्म में मनोज दिवेदी खेसारी के बड़े भाई की भूमिका निभा रहे है और इन दोनों भाइयो में काफी गहरा प्यार है जिसकी वजह से यह दोनों भाई आने वाली सभी मुसीबतो का सामना साथ में मिल कर करते है.

निर्देशक मंजुल ठाकुर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को बिहार के लोगो ने बहुत पसंद किया है और अब बिहार के बाद यह फिल्म बहुत जल्द मुंबई में प्रदर्शित की जाएगी.इस फिल्म में एक्शन के साथ साथ रोमांस भी है जिसमे खेसारी -अंजना सिंह के साथ प्यार और रोमांस करते नजर आएँगे वही मनोज दिवेदी -गीतांजलि शर्मा के साथ प्यार का जादू बिखेरते नजर आएँगे .खेसारी और मनोज की इस जोड़ी ने दर्शको का दिल जीत लिया है और दर्शक अब इस जोड़ी को आगे भी देखना जरूर पसंद करेंगे .


(संजय भूषण पटियाला)

0 Comments