भोजपुरी सिनेमा जगत के खबरों पर हरपल निगाह रखने वाला वेबसाइट फ़िल्मी डोज डॉट बीज़ अपने पाठकों के लिए अपना एन्डोराइड एप्स लेकर आया है. फ़िल्मी डोज के इस अप्लीकेशन में भोजपुरी सिनेमा जगत की पाँच अग्रणी वेबसाइट को सम्मिलित किया गया है. जिसमें फ़िल्मी डोज डॉट बीज़ के साथ साथ भोजपुरी मीडिया डॉट कॉम, भोजपुरिका डॉट कॉम, जोगीरा डॉट कॉम और अपना समाचार 1 डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम को शामिल किया गया है.
आधुनिकीकरण के इस दौर में फ़िल्मी डोज का प्रयास यही है कि उसके पाठकों की जेब में ताकत हो. इसी लिए पाँच अग्रणी वेबसाइटों वाला अपना एन्डोराइड अप्लीकेशन पाठकों के बीच उतरा है. इस अप्लीकेशन को फ़िल्मी डोज के वेबसाइट से अप्लीकेशन क्यूआर कोड स्कैन कर के डाउनलोड किया जा सकता है या इसे फ़िल्मी डोज अप्लीकेशन के सहयोगी वेबसाइट से भी स्कैन कर डाउनलोड किया जा सकता है. इस अप्लीकेशन के जरिये भोजपुरी सिनेमा जगत के पाँच वेबसाइटों (फ़िल्मी डोज, भोजपुरी मीडिया, भोजपुरिका, जोगीरा और अपना समाचार) को आसानी से ब्राउज किया जा सकता है.
(साकेत कुमार)
Verry good to bhojpuridose.com