मुबई में चला “साथियां” का जादू

Saathiyan-poster3
मुंबई में भोजपुरी फिल्म ‘साथियां’ का जादू खूब चला और इस फिल्म को देखने के लिये लोगो की सभी सिनेमाघरो में लंबी लंबी लाईने देखी गयी. और थोड़ी ही देर में सिनेमाघरों के बाहर हाउसफुल का बोर्ड लग गया.

आदिशक्ति इंटरटेनमेंट और नवेव्यू मल्टी मिडिया प्रस्तुत यह भोजपुरी फिल्म मुंबई में भी लोगो को खूब पसंद आ रही है. इस फिल्म में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव, हाॅट केक अक्षरा सिंह और स्टार खलनायक संजय पांडे तथा अन्य कलाकारों से बेहतरीन काम कराने के लिये निर्देशक प्रवीण कुमार गुंडूरी की हर तरफ तारीफ हो रही है.

भोजपुरी के निर्धारित फ्रेम से हटकर बनी इस फिल्म के पहले शो के टिकट फुल होते ही दुसरे शो के लिये लाईन लग गयी और हर किसी को यह फिल्म पसंद आ रही है. साथिंया का एक्शन भी लोगो को खुब जम रहा है और पहली बार लोगो को इतना बेहतरीन एक्शन देखने को मिल रहा है.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments